संवाददाता(देहरादून): राज्य की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य को उनके अपने मातहत विभागीय निदेशक आईएएस अफसर ढूंढे नही मिल रहे है। बीते तीन दिनों से दफ्तर निजी सचिव और हर स्तर पर प्रयास करने के बावजूद निदेशक से उनका संपर्क नही हो पा रहा है। दरअसल रविवार से ही निदेशक का फोन बंद है और एक टेंडर को लेकर मिली शिकायतों को लेकर मंत्री एक्शन चाहतीं है। लिहाजा पत्र लिखकर विभागीय सचिव से एक्शन लेने को कहा है।
यह है प्रकरण
राज्य मंत्री रेखा आर्य के विभाग में मानव संसाधन की आपूर्ति के लिये टेंडर आमंत्रित हुये थे। इस टेंडर को लेकर टेक्निक्ल बिड संबंधी शिकायते मंत्री को मिली थी। जिस पर मंत्री ने निदेशक को फोन कर प्रक्रिया को रोकने के लिये संपर्क करना चाहा था। शिकायत ये थी की कुछ ऐसी फर्म ने आवेदन किया था जो कि अहर्ता पूरी नही करते थे। लेकिन निदेशक का फोन बंद आने सचिवालय स्थित आफिस से भी संपर्क न होने के चलते मंत्री जी को पता ही नही चल पा रहा है की बीते तीन दिनों से उनके विभागीय निदेशक कहाँ है। फोन लगातार स्विच आफ आने के पीछे की आखिर वजह क्या है। लिहाजा मंत्री ने पूरे प्रकरण को लेकर विभागीय सचिव को पत्र भेजते हुये टेंडर संबंधी मामले में तत्काल एक्शन लेते हुये उन्हे भी सूचना देने को कहा है। मंत्री के स्तर से एक तीन पेज का पत्र निदेशक को स्वयं भी लिखते हुये घोर नाराजगी जताई गई है। मंत्री की ओर से एक पत्र दून पुलिस को भी निदेशक की तलाश करने को लिखा गया है। पत्र में अनहोनी या स्वयं व्यक्तिगत कारणों से निदेशक के न आने की स्थिति में जांच कर मंत्री को भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।वहीं डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी का कहना है कि उन्हे अभी तक ऐसा कोई पत्र नही मिल सका है।