Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मसूरी में रह रहे मध्यम वर्ग बच्चो को मंत्री गणेश जोशी ने दी ये सौगात , पढ़े पूरी खबर

Mussoorie - Under the Atal Adarsh ​​Vidyalaya Yojana for excellent education under the aegis of the State Government, Minister Ganesh Joshi inaugurated the Ghananand Government Inter College. On this occasion, he said that Ghananand Government Inter College has a glorious history and this history would be brought back under Atal Adarsh ​​Vidyalaya. After inaugurating the Atal Adarsh ​​Vidyalaya at Ghananand Government Inter College, Minister Ganesh Joshi said that Ghananand Inter College has a glorious history and it is my resolve that in the coming five years it will become the best school in the state. He expressed special gratitude to Chief Minister Tirath Singh Rawat for this. He said that Mussoorie and Dehradun are the hubs of education where students from abroad study but poor and middle class children of Mussoorie could not take education in expensive schools, in view of this, Ghananand was made Atal Adarsh ​​Vidyalaya and here English Education will be given in and will compete with English schools in Mussoorie. On this occasion, Minister Joshi announced to give 200 furniture to the school, school uniform to all the students and five computers and said that efforts would be made to complete the other problems as well. On this occasion, BJP Mandal President Mohan Petwal, Member Arvind Semwal, Sarita Kohli, Principal Mussoorie Girls Anita Dabral, Principal RN Bhargava Inter College Anuj Tayal, Mukesh Dhanai, BJP Mahila Morcha President Pushpa Padiar and school teachers were present.

मसूरी –  प्रदेश सरकार के तत्वाधान में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए अटल आदर्श  विद्यालय योजना के तहत घनानंद राजकीय इंटर कालेज का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि घनानंद राजकीय इंटर कालेज का गौरवमयी इतिहास रहा है और इस इतिहास अटल आदर्श विद्यालय के तहत वापस लाया जायेगा।

घनानंद राजकीय इंटर कॉलेज में अटल आदर्श विद्यालय का उदघाटन करने के बाद मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि घनानंद इंटर कालेज का इतिहास गौरवमयी रहा है और मेरा संकल्प है कि आने वाले पांच वर्षों में यह प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मसूरी व देहरादून शिक्षा का हब है जहां देश विदेश के छात्र अध्ययन करते है लेकिन मसूरी के गरीब व मध्यम वर्ग के बच्चे मंहगे स्कूल में शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते थे इसको देखते हुए घनानंद को अटल आदर्श विद्यालय बनाया गया व यहां पर अंग्रेजी में शिक्षा दी जायेगी। तथा मसूरी के अंग्रेजी स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। इस मौके पर मंत्री जोशी ने विद्यालय को दो सौ फर्नीचर देने, सभी छात्रों को स्कूल यूनिर्फाम देने के साथ ही पांच कंप्यूटर देने की घोषणा की व कहा कि जो अन्य समस्यायें है उन्हें भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, सरिता कोहली, प्रधानाचार्या मसूरी गल्र्स अनीता डबराल, प्रधानाचार्य आरएन भार्गव इंटर कालेज अनुज तायल, मुकेश धनाई, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार सहित विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Exit mobile version