Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री गणेश जोशी ने दिये देहरादून जिलाधिकारी को निर्देश, कहा-24 घंटे पहले की सुनिश्चित हो आक्सीजन की आपूर्ति

In Dehradun, Minister-in-charge of Kovid-19 Ganesh Joshi has written a letter to the District Magistrate Dehradun, hoping that the hospitals should be informed 24 hours before the oxygen is exhausted in the hospitals to ensure timely supply of oxygen. He said that there is no shortage of oxygen in the state and Chief Minister Tirath Singh Rawat himself is worrying that there should be no shortage of oxygen. In his letter on Monday, the Minister directed the District Magistrate that at present the demand for oxygen has increased immensely in view of the increasing corona infection. From time to time, through various means, it is known that under Dehradun district, the availability of oxygen is being disrupted in many hospitals and it is being given by the hospitals sometimes 05 hours or sometimes 08 hours before. He directed the District Magistrate that at least 24 hours of oxygen stock should be available in all the hospitals of Dehradun district and the hospitals should convey their demand 24 hours in advance, so that the supply of oxygen can be ensured 100 percent of the time. He also gave instructions to decide the responsibility and accountability of a separate nodal officer for this task.

देहरादून : देहरादून में कोविड-19 के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर यह अपेक्षा की है कि अस्पतालों में आक्सीजन खत्म होने से 24 घंटे पूर्व सरकार को अवगत कराया जाए ताकि समय पर आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन की कमी बिल्कुल भी नहीं है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं चिंता कर रहे हैं कि आक्सीजन की कमी न हो।सोमवार को अपने पत्र में मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आक्सीजन की मांग बेहद बढ़ गयी है। समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हो रहा है कि जनपद देहरादून के अन्र्तगत कई चिकित्सालयों में आक्सीजन की उपलब्धता बाधित हो रही है और अस्पतालों द्वारा इसकी सूचना कभी 05 घंटे पहले तो कभी 08 घंटे पहले दी जा रही है।
उन्होनें जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद देहरादून के समस्त अस्पतालों में कम से कम 24 घंटे का आक्सीजन स्टाॅक उपलब्ध रहे और अस्पतालों द्वारा 24 घंटे पूर्व की अपनी मांग अवगत करा दी जाए, ताकि आक्सीजन की आपूर्ति शत-प्रतिशत ससमय सुनिश्चित हो सके। उन्होनें इस कार्य के लिए एक अलग नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी एवं जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिये।

Exit mobile version