Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री गणेश जोशी ने जताया केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री तीरथ का आभार, वजह जाननें के लिए पढ़े पूरी खबर

Dehradun - State's Sainik Welfare and Industrial Development Minister Ganesh Joshi has thanked Highways Minister Nitin Gadkari for giving approval for the proposed tunnel of about three and a half kilometers between Mussoorie to Kampti, a world famous tourist destination. After this, the Cabinet Minister met Chief Minister Tirath Singh Rawat at the Secretariat and expressed his gratitude. Cabinet Minister Ganesh Joshi said that I want to thank Union Minister Nitin Gadkari from the bottom of my heart. As you know that the main basis of the economy of Uttarakhand state is tourism and tourism based business. In Mussoorie, the main tourist town of Garhwal region in the state, tourists coming from abroad used to face a lot of problems due to traffic jams during the tourist season. With the construction of this tunnel, tourism will get a big boost not only in Mussoorie but also in Garhwal region, especially Uttarkashi. I want to express special thanks to the central leadership and Chief Minister Tirath Singh Rawat for giving this tunnel approval. He said that I myself will go to Delhi and thank Nitin Gadkari ji.

देहरादून – विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी से कैम्पटी के बीच प्रस्तावित लगभग पौने तीन किलोमीटर की सुरंग की स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य के सैनिक कल्याण एंव औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। इसके बाद, काबीना मंत्री ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात कर उनका आभार जताया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मैं केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी को दिल की गहराईयों से धन्यवाद करना चाहता हूं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि उत्तराखण्ड राज्य की आर्थिकी का मुख्य आधार पर्यटन तथा पर्यटन पर आधारित व्यवसाय हैं। राज्य में गढ़वाल क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन नगर मसूरी में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन सीजन के समय ट्रैफिक जाम की वहज से बहुत ही समस्या होती थी। इस टनल के बन जाने से मसूरी ही नहीं बल्कि गढ़वाल क्षेत्र विशेष तौर से उत्तरकाशी में पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिलेगा।
इस टनल स्वीकृति प्रदान करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को विशेष धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं दिल्ली जा कर भी नितिन गड़करी जी को धन्यवाद करूंगा।

Exit mobile version