देहरादून। राजधानी देहरादून के थाना डालनवाला में राजीव पुत्र खैराती लाल निवासी- 72, करनपुर थाना डालनवाला देहरादून ने तहरीर दी कि आरोपी जुनैद हसन पुत्र एम हसन, नसरीन पत्नी जुनैद हसन, हाजिक हसन पुत्र जुनैद हसन निवासी 68 राजीव नगर, कण्डोली, देहरादून ने वादी राजीव उपरोक्त को एकशन इंडिया अखबार स्वयं खरीदने की बात कहकर समाचार पत्र एक्शन इंडिया में पार्टनरशिप में काम करने व सेवक आश्रम रोड करनपुर में फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से षड्यंत्र कर 75,30,090 रुपये हड़पना और वादी द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने वादी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी इस आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 197/2020 धारा 406/420/120ठ/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
Related Articles
जिला योजना बैठक में अनुपस्थित विभागों के लिए निंदा प्रस्ताव जारी कर डोईवाला एसडीएम को भेजा गया….!
November 17, 2022
कावड़ मेला सकुशल समाप्ति पर सभी टीम को विभिन्न मामलों में अनावरण के लिए लगाया है जल्दी पेंडिंग केस का पर्दाफाश होगा हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह
July 18, 2023