Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गोद लिए हुए गांव दूधली में मिलेट्स ऑफ द ईयर कार्यक्रम..

ज्योति यादव,डोईवाला। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग द्वारा गोद लिए हुए गांव दूधली में मिलेट्स ऑफ द ईयर 2023 कार्यक्रम किया गया। जिसमें कृषि विभाग की डीन प्रियंका बनकोटी द्वारा मोटे अनाजों के बारे में जानकारी दी गई। बताया की किस तरह किसान ज्वार, बाजरा और रागी से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं केंद्र और राज्य सरकारें भी मोटे अनाजों कि ओर किसानों का ध्यान केंद्रित कर रही है।

भाजपा महामंत्री मंगल रौथाण द्वारा किसानों को मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर दूधली ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, ललित पंत, श्रवण प्रधान, पवन लोधी, अजय रावत, राजेश गुरुंग, नवीन पांडे प्रताप सिंह, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version