Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला शुगर मिल के आधुनिकरण को लेकर मिल कर्मचारियों ने रमेश पोखरियाल “निशंक” को दिया ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल के आधुनिकरण को लेकर आज भाजपा नेत्री सुषमा चौधरी के नेतृत्व में डोईवाला चीनी मिल कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से मिले और चीनी मिल की स्थिति के बारे में अवगत कराया।

डोईवाला शुगर मिल के आधुनिकरण के विषय पर दिए गए ज्ञापन में श्रमिको ने डोईवाला शुगर मिल के आधुनिकरण की मांग रखी।
भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष राममिलन ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा अपने कार्यकाल में घोषणा की थी कि डोईवाला चीनी मिल का आधुनिकीकरण किया जाएगा जबकि पिछले पेराई सत्र में चीनी मिल ने कई रिकॉड कायम किये बेहतर चीनी के साथ साथ किसानों को टाइम पर गन्ना भुगतान आदि कई व्यवस्था चीनी मिल द्वारा प्रदान की गई साथ ही कर्मचारियों को भी समय से वेतन दिया जा रहा है

अगर चीनी मिल का आधुनिकीकरण किया जाता है तो डोईवाला चीनी मिल ओर बेहतर परिणाम देगी और भविष्य में शुगर मिल अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेगी।

इस पर माननीय सांसद महोदय ने श्रमिकों को पूर्ण आश्वासन दिया कि शुगर मिल के लिए हमेशा प्रयासरत हूं।

श्रमिको के प्रतिनिधिमंडल में राम मिलन,विजय शर्मा,सुषमा चौधरी, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version