Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में आ रहे है प्रवासी, राज्य सरकार ने अधिकारियों को दी व्यवस्था की जिम्मेदारी

Dehradun - The growing state of Uttarakhand is continuously wreaking havoc. Despite the rising level of Corona, migrants continue to come in the state. Let me tell you that a large number of migrants in the current situation are reaching Uttarakhand. At the same time, migrants entering the state in such a big situation is creating problems for the state government. Significantly, the state government made Harish Chandra Semwal a Rajasthan Nodal Officer, Migrant Arrival and Rural a Quarantine Center. For the support of Harish Chandra Semwal, Girdhari Singh Rawat PCS officer has been made state level nodal officer Provincial Guard Team Mahila Mangal Dal Youth Mangal Dal. On the other hand Girdhari Singh Rawat will ensure necessary support in the arrangements made by the princes in the rural areas for migrant arrivals panchayat ghar etc. through the Provincial Guard Team Mahila Mangal Dal Youth Mangal Dal. Explain that to do this, Additional Chief Secretary Radha Raturi has issued orders.

देहरादून– उत्तराखंड राज्य बढ़ता कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है ।कोरोना के बढ़ते स्तर के बावजूद प्रदेश में प्रवासियों का भी आना जारी है । आपको बता दें, कि वर्तमान स्थिति के मूताबिक बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं । वहीं प्रवासियों का यूं बड़ी स्थिति में राज्य में प्रवेश करना राज्य सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है । गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल को राजस्थान नोडल अधिकारी प्रवासी आगमन और ग्रामीण को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया था । हरीश चंद्र सेमवाल के सहयोग के लिए गिरधारी सिंह रावत पीसीएस अधिकारी को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल बनाया गया है ।वहीं दूसरी ओर गिरधारी सिंह रावत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों के द्वारा प्रवासी आगमन पंचायत घर आदि के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं में प्रांतीय रक्षक दल महिला मंगल दल युवक मंगल दल के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे । बता दें, कि ऐसा करने के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी कर दिए है ।

 

Exit mobile version