Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश के पहले वार मेमोरियल में जल्द स्थापित किया जाएगा ‘मिग-21 विमान’

Dehradun- A MiG-21 aircraft in memory of the heroic tales of the Air Force will soon add to the glory of the state's first war memorial being built at Cheerbagh in Garhi Cantt of Dehradun. Let us tell you that after the recommendation of Defense Minister Rajnath Singh, the Air Force had relieved for a MiG-21 War Memorial. On the other hand, today i.e. on Sunday, in this regard, the CEO of Cantonment Council Garhi Cantt, Tanu Jain held a press conference in the office in which he told that the first part of MiG-21 has been received. Soon the rest of the part will also be installed. He said that after the efforts of former Rajya Sabha MP Tarun Vijay and Union Defense Minister Rajnath Singh, MiG-21 would soon be deployed in the cantonment council. For your information, let me tell you that work is going on in this project since 2015.

देहरादून–देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित चीड़बाग में बन रहे प्रदेश के पहले वार मेमोरियल में जल्द वायु सेना की वीर गाथाओं की याद में एक मिग-21 विमान मेमोरियल की शान बढ़ाएगा। आपको बता दें ,कि  देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिफ़ारिश के बाद वायु सेना ने एक मिग-21 वार मेमोरियल के लिए रिलीव किया था । वहीं आज यानी रविवार को इस संबंध में छावनी परिषद गढ़ी कैंट की सीईओ तनु जैन ने कार्यालय में प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि मिग-21 का पहला भाग प्राप्त हो चुका है ।  जल्द बाकी भाग को भी स्थापित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासो के बाद जल्द मिग 21 को छावनी परिषद में लगाया जायेगा । आप जानकारी के लिए बता दूं कि साल 2015 से इस प्रोजेक्ट में काम चल रहा है ।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version