Metro Network Stopped Working : रूस के ऊपर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बाद अब अमेरिकी कंपनियां भी अपनी ओर से रूस के खिलाफ कदम उठा रही हैं. इस कड़ी में टेक दिग्गज गू्गल और एप्पल जैसी कंपनियों ने रूस के कई बैंकों के कार्ड को सपोर्ट करना बंद कर दिया है. इससे रूस के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मामले में भारत की तैयारी सराहनीय है क्योंकि देश के डिजिटल पेमेंट सिस्टम में स्वदेशी का दबदबा है.
Metro Network Stopped Working : राजधानी मॉस्को के मेट्रो नेटवर्क में काम करना बंद कर दिया
इसके बाद सोमवार को कई यूजर्स ने Twitter पर बताया कि एप्पल पे और गूगल पे ने रूस की राजधानी मॉस्को के मेट्रो नेटवर्क में काम करना बंद कर दिया है. इससे कम्यूटर्स को आने-जाने में दिक्कतें आईं. पेमेंट करने में मुश्किलें आने से मॉस्को के मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारों की भी बातें कुछ खबरों में कही गईं. इन खबरों के बाद इंडियन यूजर्स भीम यूपीआई और रूपे पेमेंट सिस्टम की चर्चा करने लगे. इस तरह मंगलवार को भी पूरे दिन Twitter पर यूपीआई और रूपे ट्रेंड करता रहा.