Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मैक्सिको सिटी में मेट्रो का पुल गिरा, 23 लोगों की मौत

In Mexico City, 23 people were killed and about 70 people were injured in a debris collapse of a pillar of the metro bridge on Monday night. Officials told about this. The debris is being removed at the scene with the help of a crane so that emergency and rescue personnel can go there to locate the trapped people. Mexico City Mayor Claudia Shinboum said 49 of the injured have been hospitalized and seven of them are in critical condition, undergoing surgery. Shinboum said a motorist had been safely ejected from the scene, which was stuck on the side of the road. Many rescuers are searching under the rubble. Shinboum said children were among those who died unfortunately. The mayor said that the accident occurred due to the collapse of the pillar of the bridge. A portion of the bridge collapsed on the road after the pole collapsed, leaving several cars under the debris. He expressed apprehension that some people may also get trapped inside the metro route. He said, "We don't know if they are alive or not." The accident occurred at around 10:30 pm local time. Mexico's Foreign Minister Marcello Eberard tweeted, very traumatic event has occurred. Some videos of the incident have also surfaced in which a part of the train is seen damaged and rescuers are seen evacuating people from the rubble. The accident occurred on Metro Line-12. There were allegations of several irregularities in the construction of this line.

मैक्सिको सिटी में सोमवार रात मेट्रो के पुल का एक खंभा ढह जाने से मलबे में दबकर 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बारे में बताया। घटनास्थल पर एक क्रेन की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है ताकि आपात एवं बचावकर्मी वहां जाकर फंसे हुए लोगों का पता लगा सकें। मैक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबौम ने कहा कि 49 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से सात की हालत गंभीर है, उनकी सर्जरी हो रही है।शिनबौम ने कहा कि घटनास्थल से एक मोटरचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जो सड़क के किनारे नीचे फंसा हुआ था। कई बचावकर्मी मलबे के नीचे तलाश कर रहे हैं। शिनबौम ने बताया कि दुर्भाग्य से मरने वालों में बच्चे भी हैं।

मेयर ने बताया कि पुल का खंभा गिरने से यह दुर्घटना हुई। खंभा ढहने से पुल का एक हिस्सा सड़क पर गिर गया, जिससे मलबे में कई कारें दब गयीं। उन्होंने आशंका जतायी कि कुछ लोग मेट्रो मार्ग के अंदर भी फंसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें नहीं मालूम वे जिंदा भी हैं या नहीं।’’दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े 10 बजे हुई। मैक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो इबरार्ड ने ट्वीट किया, बहुत दर्दनाक घटना हुई है।

घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें ट्रेन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा है और बचावकर्मी मलबे से लोगों को निकालते नजर आ रहे हैं। मेट्रो लाइन-12 पर यह हादसा हुआ। इस लाइन के निर्माण में कई तरह की अनियमितता बरते जाने के आरोप लगे थे।

Exit mobile version