ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका द्वारा देश के शहीदों के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए डोईवाला के विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने डोईवाला नगर पालिका में शहीद स्मारक का लोकार्पण करते हुए डोईवाला के वीर शहीदों को पुष्प माला से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन के तमाम पूर्व सैनिक व शहीदों के परिजन मौजूद रहे इस दौरान विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि हम देश के शहीदों का सम्मान करते हैं और देश के प्रति हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों के चरणों में नमन करते हैं आज यहां पर देश की एकता अखंडता के लिए यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति ने शपथ ली और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की कसम खाई।
वही डोईवाला के शहीद सुधीर छेत्री के परिजन विजय छेत्री ने कहा कि जब शहीदों के सम्मान में इस तरह के कार्यक्रम होते हैं तो हमें बहुत गर्व महसूस होता है।
अंत मे झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह नेगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, राजेश भट्ट, प्रदीप नेगी, हिमांशु राणा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, ईश्वर अग्रवाल, संजय खत्री,राकेश डोभाल, भारत भूषण कौशल पेले, अवतार सिंह एवं पालिका कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।