Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

1 जून से 12 जून तक प्रदेश में चलाया जाएगा “मेरा गाँव कोरोना मुक्त ” अभियान

Dehradun - Bharatiya Janata Party's National General Secretary Organization BL Santosh during his two-day stay in Uttarakhand on Thursday in the core group meeting including meeting of all seven fronts. Took a feedback of Giving information after the meeting, State President Madan Kaushik said that the National General Secretary emphasized the training and study of the workers at the district level. He said that the Kisan Morcha can give its suggestions to the government through studies and the government can implement the suggestions received according to the geographical conditions and also asked all the Morcha presidents to increase the dialogue to the booth level. In the meeting, all the Morcha presidents were given different targets of service work, in which Yuva Morcha was given the target of 2000 blood units, the other 6 fronts were given 2000 blood units. The Yuva Morcha was asked to run my village corona-free, my booth corona-free campaign from June 1 to June 12 across the state. All fronts were asked to continuously communicate with everyone at the booth level and at the divisional level, even without work. With this, the young Morcha with doctors, nurses and corona heroes now from lab technician to the crematorium Prepared a list of the front line warriors who performed the corpse and asked them to be respected as Corona heroes. Efforts to control Kovid were discussed in the core group meeting. At the same time, emphasis was given to provide maximum relief to people and further increase in resources. Preparations were also considered as to how Kovid would be dealt with the third wave. While giving the information, State President Madan Kaushik said that on May 30, the State General Secretary Mr. Shuraesh Bhatt has been made in charge for the service campaign in the village. Till tomorrow he will clarify to all MPs, MLAs and office bearers which representative will go to which village. Ministers and Chief Ministers will not participate in the service campaign under the Corona Guide Line. The Minister and the Chief Minister have been ensured to participate in the service work in two villages through virtual medium. More about this source textSource text required for additional translation information

देहरादून –  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन बी.एल सन्तोष ने अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान वृहस्पतिवार को सातों मोर्चों की बैठक सहित कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी द्वारा राज्य में कोविड के  के खिलाफ  चलाये जा रहे सेवा ही संगठन के तहत कार्यो का फीड बैक लिया। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री ने जिला स्तर पर कार्यकर्ताओ के प्रशिक्षण और अध्ययन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा अध्ययन के जरिये सरकार को अपने सुझाव दे सकता है और सरकार भौगोलिक परिस्थितियो के अनुरूप प्राप्त सुझावो पर अमल कर सकती है।साथ ही सभी मोर्चा अध्यक्षों को बूथ स्तर तक संवाद बढ़ाने को कहा।

बैठक में सभी मोर्चा अध्यक्षों को सेवा कार्यों के अलग अलग लक्ष्य दिए गए जिसमें  युवा मोर्चा को 2000 ब्लड यूनिट, अन्य 6 मोर्चों को 2000 ब्लड  यूनिट का लक्ष्य दिया गया। युवा मोर्चा को 1जून से 12 जून तक प्रदेश भर में  मेरा गाँव कोरोना मुक्त ,मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान चलाने के लिए को कहा गया। सभी मोर्चो को अपने बूथ स्तर तक व मंडल स्तर पर सभी से बिना काम के भी सेवा भाव से निरंतर संवाद करने के लिए कहा।

इसके साथ ही युवा मोर्चा को डॉक्टर , नर्सेज और कोरोना वीरों के साथ अब लैब टेक्नीशियन से लेकर शमशान घाट में शव दाह करने वाले फ्रंट लाइन वारियर की सूची तैयार कर उनका सम्मान कोरोना वीरों के रूप में करने के लिए कहा। कोर ग्रुप की बैठक में कोविड को नियंत्रित करने को लेकर किए जा रहे प्रयासो पर चर्चा की गई। वहीं लोगों को अधिक से अधिक राहत देने और संसाधनो में और बृद्धि पर जोर दिया गया। कोविड की तीसरी लहर से किस तरह सामना किया जाएगा इसे लेकर तैयारियो पर भी विचार किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को गांव में सेवा अभियान को लेकर प्रदेश महामंत्री श्री शुरेश भट्ट को प्रभारी बनाया गया है। कल तक वह सभी सांसदों,विधायको और पदाधिकारियो के बारे में स्पष्ट करेंगे कि कौन प्रतिनिधि किस गांव में जाएगा। सेवा अभियान में कोरोना गाइड लाइन के तहत मंत्री और मुख्यमंत्री भाग नहीं लेंगे। मंन्त्री व मुख्यमंत्री को वर्चुअल माध्यम से दो दो गावों में  सेवा कार्य में भाग लेना सुनिश्चित किया गया है।

 

 

Exit mobile version