ज्योती यादव,डोईवाला। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन प्रेषित उपजिलाधिकारी अर्पणा ढोंढियाल को ज्ञापन सौपकर कहां कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र वासियों को नक़्शे के नाम पर अवैध वसूली और मनमानी कर जनता को परेशान किया जा रहा है इस संबंध में भी लगभग 1 महीने पहले ज्ञापन दिया गया था लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
राज्य किसान एकता एवं सैनिक एकता मंच महासचिव दरपान बोहरा कहां कि एमडीडीए के कर्मचारी क्षेत्र वासियों को डराने धमकाने का काम कर रही है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है इससे क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो रहा है इस ज्ञापन के बाद अगर कोई एमडी डीए के कर्मचारी द्वारा किसी क्षेत्रवासी को अवैध वसूली के लिए डराया या धमकाया गया तो उसे बंदक बना लिया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा,उदय चंद पाल, निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, हिमांशु राणा, संदीप नेगी, सतवीर मखलोगा, कालू वाला ग्राम प्रधान पंकज रावत पूरन सिंह पुंडीर राममूर्ति ताई, अमित असवाल, सर्वेश चौधरी, अभिषेक चौहान, दीवान सिंह कन्याल, कैप्टन सुभाष पाल आदि लोग मौजूद रहे।