Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को एमएससी, ऍम कॉम तथा अन्य कक्षा शुरू करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्योती यादव,डोईवाला। शहिद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ ने भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को महाविद्यालय में एमएससी, एमकॉम तथा कला संकाय व अन्य पीजी विषयों की कक्षाएं शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा ।

भाजपा मंडल नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बीएससी बीकॉम संकाय से स्नातक करने के पश्चात एमएससी तथा ऍम कॉम करने के लिए छात्र छात्राओं को देहरादून व ऋषिकेश की ओर रुख करना पड़ता है जिससे छात्र छात्राओं का आने जाने में काफी समय खराब हो जाता है छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने कहा कि महाविद्यालय में लगभग 1700 से ज्यादा छात्र छात्राएं अध्यनरत है महाविद्यालय में काफी समय से इन कक्षाओं की मांग कर रहे हैं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि महाविद्यालय में नए सत्र 2024-25 से एमएससी,ऍम कॉम तथा कला संकाय की अन्य पीजी विषयों की कक्षा संचालित की जाये,जिससे छात्र छात्राएं की पढ़ाई सुचारू रूप से हो सके

ज्ञापन देने वालों में यू आर आशुतोष रावत, पूर्व महासचिव ललित पंत, प्रशांत डोभाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version