डोईवाला – ज्योति यादव
आज राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर निर्माण की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला,लच्छीवाला फ्लाईओवर पर आवागमन कुछ महीने पहले ही सुचारू रूप से शुरू हुआ था । इस फ्लाईओवर में रिटेनिंग वाल पर जगह जगह दरार आ गई थी,जिससे यह कमजोर हो रहा था । जिसका पंचायत संगठन द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था । कार्यदायी संस्था व अधिकारियों द्वारा यह कहा गया था कि फ्लाईओवर में कोई बड़ी दिक्कत नही है मगर निर्माणाधीन एटलस कंपनी द्वारा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आनन फानन में दीवार बनाने का काम किया गया व फ्लाईओवर के एक हिस्से को गिराकर रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया व फ्लाईओवर पर आवागमन रोक दिया गया । इससे यह पता चलता है कि फ्लाईओवर निर्माण में कितनी बड़ी अनियमितता थी, व कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । मगर अभी तक किसी भी अधिकारी व कार्यदायी संस्था पर कोई भी कार्यवाई नही की गई । कार्यदायी संस्था द्वारा फ्लाईओवर रिपेयर के लिए 15 दिन का समय दिया गया था । मगर अभी तक फ्लाईओवर का काम पूरा नही हुआ है । डोईवाला की जनता को भानियावाला से घूमकर देहरादून जाना पड़ रहा है व रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
संगठन की सरकार से मांग है कि इस फ्लाईओवर की स्वतंत्र एजेंसी द्वारा पूर्ण जांच करवाने के साथ अनियमितता पाय जाने पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाई की जाए । अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई नही की गई तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।