Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अंतराष्टीय सूटर दलजीत कोर को खेल कोटे में नोकरी दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Doiwala - A memorandum was sent to the Chief Minister of the state today by the Congress Sports Cell by performing through Tehsildar in Doiwala SDM office regarding the opening of sports quota in Uttarakhand and the employment of international suitor Daljit Corps in sports quota and providing them financial assistance by the government. Under the leadership of Amit Manwal Mitu Bhai, District President of Sports Cell, Congress activists today demonstrated in Doiwala Tehsil, they said that the Uttarakhand government has closed the sports quota, due to which the national, international level players of Uttarakhand are roaming unemployed to get medals. Even after being forced to do daily wages, the same sports quota is applicable in other states, what is the reason that the Uttarakhand government is bent on making the players of its state unemployed, the same international suitor Dilraj Corps is forced to sell salty biscuits on the road after playing the international today. He said in the memorandum that if the government does not open the sports quota in Uttarakhand soon, then we will be forced to stage a sit-in protest, among those who submitted the memorandum, District General Secretary of Sports Cell, Sangeeta Tomar, State General Secretary of Mahila Congress Seva Dal, Soni Qureshi, Happy Singh, Suman Gupta, Mohd. Usman, Ramandeep Singh etc. activists were present.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड में खेल कोटा खोलने एवम अंतराष्टीय सूटर दलजीत कोर को खेल कोटे में नोकरी व उनको सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने को लेकर आज कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा डोईवाला एसडीएम कार्यालय में तहसीलदार के माध्यम से प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया । खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित मनवाल मीतू भाई के नेतृत्व में आज कांग्रेस से जुड़े कार्यकताओ ने डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने खेल कोटा बन्द किया हुवा है जिससे उत्तराखंड के रास्ट्रीय,अंतराष्टीय स्तर के खिलाड़ी बेरोजगार घूम रहे है मेडल मिलने के बाद भी दिहाड़ी मजदूरी करने को मजबूर है वही दूसरे प्रदेशो में खेल कोटा लागू है क्या कारण है कि उत्तराखंड सरकार अपने प्रदेश के खिलाड़ियों को बेरोजगार करने में तुली है वही इंटरनेशनल सूटर दिलराज कोर आज इंटरनेशनल खेलने के बाद सड़क पर नमकीन बिस्कुट बेचने को मजबूर है उन्होंने ज्ञापन में कहा कि अगर जल्द सरकार ने उत्तराखंड में खेल कोटा नही खोला तो हमे मजबूरन धरना प्रदर्सन करना पड़ेगा ज्ञापन देने वालो में खेल प्रकोष्ठ की जिला महासचिव संगीता तोमर, महिला कांगेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी,हैप्पी सिंह,सुमन गुप्ता,मो0 उस्मान,रमनदीप सिंह आदि कार्यकता मोजूद थे

Exit mobile version