बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को प्रमुख सचिव को भेजा ज्ञापन
कोटद्वार। प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने वन विभाग के प्रमुख सचिव को बंदरों से निजात दिलाने को लेकर पत्र प्रेषित किया।
पूर्व काबीना मंत्री एवं महापौर ने प्रमुख सचिव वन को प्रेषित पत्र में कहा कि वर्तमान में कोटद्वार भाबर में बंदरों ने आंतक मचा रखा है, आये दिन बंदरों के द्वारा राह चल रहे लोगों की काटे जाने की घटनाऐं भी प्रकाश में आ रही है, जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना दूभर हो रखा है। बंदरों के झुंड के झुंड आकर किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे है, साथ ही लोगों के द्वारा घरों के आसपास बोयी गयी साग सब्जी को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे है, पूर्व काबानी मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2015-16 में कण्वाश्रम में बंदरों को रखने के लिए एक बंदरबाड़े का निर्माण करवाया गया था, कहा कि बंदरों को पकड़कर उक्त बंदरबाडे़ में डलवाने के लिए सम्बधित विभाग को आदेश निर्गत कर क्षेत्रवासियों को बंदरों के आंतक से निजात दिलाने में सहयोग करने की अपील की है।