Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ासी का पुल हुआ छतिग्रस्त उसके लिए कांग्रेसियों का ज्ञापन

Today, on 17/06/2021, under the leadership of Doiwala Executive Block President Ranjit Singh (Bobby), the Congress people sent Deputy District Magistrate Doiwala the bridge leading to Barasi village, which collapsed in just two years, its early investigation and action on the concerned contractor, officer. submitted a memorandum for On this occasion, Executive Block President Ranjit Singh Bobby said that this bridge was not even built for almost 2 years and which was inaugurated by Hon'ble former Chief Minister and even then people had complained of substandard material in it but the department This has been ignored by us, whose result is in front of you today, this bridge has fallen, has become damaged and a villager has also come in its grip and there has been a lot of rigging in our eyes, it has substandard material, so we government I request you to investigate this and take action against the concerned officer and the contractor. If this does not happen then the Congress will be forced to make a mass movement and this movement will be fought with great vigor. On this occasion, Executive Block President Ranjit Singh Bobby, OBC City President Bharat Bhushan Pele, Panchayat Raj Organization convener Mohit Sharma, Jaswant Singh District General Secretary Parva Doon, Balveer Singh, Qadir Ali Sabhasad, Nagendra Singh Nagi Sabhasad representatives etc. were present.

डोईवाला – ज्योति यादव
आज दिनाक 17/06/2021को डोईवाला कार्यकारी बलॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह (बॉबी) के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को बड़ासी गांव को जाने वाला पुल जो मात्र दो साल में ही ढह गया इसकी जल्द जांच एवम सम्बन्धित ठेकेदार, अधिकारी पर कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि यह पुल लगभग 2 साल भी नहीं हुए जब बना था और जो कि माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी ने इसका उद्घाटन किया था और तब भी लोगों ने इस में घटिया सामग्री की शिकायतें की थी परंतु विभाग द्वारा इसको अनसुना कर दिया गया जिसका रिजल्ट आज आपके सामने है यह पुल गिर गया है छतिग्रस्त हो गया है और इसकी चपेट में एक सुना है ग्रामीण भी आया है और इसमें हमारी नजर में जमकर धांधली बाजी हुई है इसमें घटिया सामग्री लगी है तो हम सरकार से निवेदन करते हैं कि इसकी जांच हो और संबंधित अधिकारी व ठेकेदार पर कार्यवाही हो। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेश जन आंदोलन को बाध्य होंगे और इस आंदोलन को बड़े जोर से लड़ा जाएगा।
इस अवसर पर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी, ओबीसी नगर अध्यक्ष भारत भूषण पेले, पंचायत राज संगठन के संयोजक मोहित शर्मा, जसवंत सिंह जिला महामंत्री परवा दून ,बलवीर सिंह, कादिर अली सभासद, नागेंद्र सिंह नागी सभासद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version