Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्म परिवर्तन के साथ संदिग्ध लोगों पर कारवाई की मांग को लेकर एसडीएम और कोतवाल को दिया ज्ञापन।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र में बाहरी प्रदेश के संदिद्ध लोगों के द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे लव जिहाद और लैंड जिहाद के साथ धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों को लेकर

असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए विश्व हिंदू परिषद व डोईवाला के तमाम हिंदू वादी संगठनों ने एक साथ मिलकर उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी और डोईवाला कोतवाली प्रभारी राजेश साह को ज्ञापन सौपकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

 

विश्व हिंदू परिषद जिला ऋषिकेश सहमंत्री सतवीर सिंह मखलोगा ने कहा कि क्षेत्र में बसी अवैध बस्तियों वे अन्य जगहों पर निवास कर रहे लोगों का नियमानुसार सत्यापन करने व क्षेत्र में हो रहे हैं अपराधिक परवर्ती के लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए और साथ ही साथ सरकारी भूमि,नदी,नाले को इन लोगों से प्रशासन को मुक्त करानी चाहिए।
जिला महामंत्री राजेंद्रतड़ियाल ने कहा कि देवभूमि में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इन घटनाओं को जड़ से उखाड़ने के लिए कृत संकल्प है।

हनुमान टोली सदस्य सुबोध नौटियाल ने कहा की प्रदेश में बाहरी राज्यों से रोजगार, व्यापार और मजदूरी की आड़ मे संदिग्ध समुदाय के लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण प्रदेश का माहौल विशेष समुदाय के उपद्रवियों द्वारा खराब किया जा रहा है प्रदेश में आकर अपनी मूल पहचान छुपाकर अवैध रूप से रह रहे हैं

साथ ही सभासद ईश्वर रौथान व हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने कहा कि आजकल जिस तरह से समुदाय विशेष के द्वारा संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है उससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा हैं।
शासन प्रशासन से इन मामलों पर सख्त कारवाई की मांग करते हुए हिंदू वादी नेताओं ने कहा कि दिल्ली, उत्तरकाशी के बाद डोईवाला में जिस तरह से लव जिहाद के मामले सामने आए है उसे हम बर्दास्त नही करेंगे।

इस मौके पर हिंदू परिषद बजरंग दल सतबीर सिंह मखलोगा , सन्नी प्रधान ,प्रांत समवयक हिन्दूं जागरण मंच, अभिषेक चौहान, गुड्डू मिश्रा, राजेद्र तडियाल , विनय कंडवाल, विक्रम नेगी, संदीप नेगी, राकेश डोभाल,नंन्दू प्रधान, मंगल सिहं, मंजू नेगी, सुषमा चौहान, भारत गुप्ता,आरती लखेडा , रीना चौहान,अवतार सिंह,सुषमा चौधरी, संतोषी बहुगुणा, अलपना प्रजापति, बर्षा बर्मा, पूनम तोमर ऊषा कोठरी, ईश्वर रौथाणं, रामकिशन , ललित पंत,पंकज शर्मा, आदि कई हिंदूवादी लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version