Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1400 नर्सिंग के पदों की भर्ती के प्रस्ताव को लेकर दिया गया ज्ञापन…!

ज्योति यादव, देहरादून। आज संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मिलकर नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज के 1400 नर्सिंग के पदों की भर्ती के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी हेतू शीघ्र ही वर्षवार करने के लिए ज्ञापन दिया गया।माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आश्वासन दिया कि जिस प्रकार चिकित्सा स्वास्थ्य के 1564 पदों को कैबिनेट में वर्षवार करा दिया गया है उसी प्रकार हमारी सरकार द्वारा बचे हुए चिकित्सा शिक्षा के 1400 पदों को भी जल्द प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट में लाया जायेगा।

और इन पदों को तुरंत विज्ञापित कर भरने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।प्रतिनिधिमंडल में संविदा एव्ं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिज्लवाण,रवि सिंह रावत व महीपाल सिंह कृषाली उपस्थित रहे।संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि 1564 नर्सिंग के पदों पर चिकित्सा सेवा चयन आयोग द्वारा कुछ ही दिनों में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा और शेष पदों को कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर उनको भी जल्द ही विज्ञापित किया जाएगा।

Exit mobile version