ज्योति यादव,डोईवाला: आज सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल उत्तराखंड सरकार देहरादून उप जिला अधिकारी डोईवाला के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। सपा के फुरकान अहमद और कार्यकर्ताओं ने कहा कि ज्ञापन देने का मुख्य कारण उत्तराखंड सरकार जो भी भर्ती निकालती है उसी का पेपर लीक 2 दिन पहले हो जाता है शिक्षित बेरोजगार नौजवान तैयारी और मेहनत करने के बावजूद भी हाथ मलते रह जाते हैं और उनके हाथ आती है सिर्फ और सिर्फ निराशा और हताशा कई नौजवानों ने मौत को गले लगा लिया।
9/ 2 /2023 को पेपर लीक होने के विरोध में शिक्षित बेरोजगार नौजवान शांतिप्रिय तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी सरकार और पुलिस सत्तारूढ़ दल की छात्र विंग ने ऊपरदियो ने साजिश किया और तोड़फोड़ की जिसकी सपा घोर निंदा करती है।
पुलिस ने निशाना बनाकर शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को जबरदस्त लाठीचार्ज किया और विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए, सभी नौजवानों के ऊपर जो मुकदमे हुए हैं वह वापस किए जाएं पेपर लीक होने की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए, दोषी अधिकारियों को और पेपर लीक कराने वालों को दंडित किया जाए, साथ ही शिक्षित बेरोजगार नौजवानों के लिए भर्ती खोली जाए ।
सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर पांडे ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए, सरकार रोजगार के संसाधन ना खोल कर भर्ती ना कराकर पेपर लीक करवाती है और अपने समर्थकों को मंत्री विधायक मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष और उनके रिश्तेदारों को चुपचाप रोजगार दे देती है जिनकी सपा घोर निंदा करती है पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के I सिटिंग जज और हाई कोर्ट के सेटिंग जज उनकी एक टीम बनाकर जांच कराई जाए जिससे शिक्षित नौजवान और बेरोजगारों को न्याय और रोजगार मिल सके।
ज्ञापन देने वालो में फुरकान अहमद वरिष्ठ नेता सपा सलीम अंसार,हरिकिशन चौहान वरिष्ठ नेता सपा शराफत सलमानी
जाहिद अंजुम मंडल उपाध्यक्ष किसान सभा डोईवाला मंडल याकूब जिला उपाध्यक्ष किसान सभा रामेश्वर पांडे वरिष्ठ समाजसेवी अश्वनी त्यागी यूनियन नेता आदि लोग मौजूद रहे।