Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Meeting With Municipal Officer : पॉलीथिन प्रतिबंध के संबंध में पालिका अधिकाशी अधिकारी से की मुलाकात

Meeting With Municipal Officer

Meeting With Municipal Officer

रिपोर्ट- ज्योति यादव

Meeting With Municipal Officer : डोईवाला। पॉलीथिन प्रतिबंध एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पालिका प्रशासन द्वारा दुर्गा चौक के समीप लगने वाली हाट में पॉलीथिन का उपयोग करने तथा गंदगी फैलाने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कुल 20 चालान किए और 4000/- का आर्थिक दंड आरोपित किया तथा पॉलीथिन का उपयोग न करने के संबंध में लोगों को जागरूक किया।

Meeting With Municipal Officer : पॉलीथिन प्रतिबंध किए जाने पर हो रही चलानी कार्रवाई

नगर पालिका में सोमवार को स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधिमंडल द्वारा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट से पॉलीथिन प्रतिबंध किए जाने पर हो रही चलानी कार्रवाई के संबंध में मुलाकात की।बैठक में वेंडर्स (विक्रेता) द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा व्यापारियों तथा वेंडर्स से पॉलिथीन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के संबंध में सहयोग की अपील की।

Meeting With Municipal Officer : 2022 के दृष्टिगत नगर में सफाई दुरुस्त रखे जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा

अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में लाभवन्ति हो रहे स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के विषय में तथा डाउन वैडिंग जोन बनाए जाने के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की। अधिशासी अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स से नालियों पर अतिक्रमण न करने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दृष्टिगत नगर में सफाई दुरुस्त रखे जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

बैठक में उपस्थित स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा नगर पालिका परिषद डोईवाला को पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। स्ट्रीट वेंडर्स की ओर से गिरधारी लाल, राजेश कौशल, साजिद आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version