Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Meeting Under The Chairmanship Of State President : कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के अध्यक्षता में बैठक

Meeting Under The Chairmanship Of State President

Meeting Under The Chairmanship Of State President

Meeting Under The Chairmanship Of State President : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़, देहरादून में पदभार गृहण किया। इस कार्यक्रम के तहत आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आहूत की गयी।

Meeting Under The Chairmanship Of State President : हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद षर्मा नें कहा कि नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम हेतु प्रदेष कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सभी महानगर कांग्रेसजनों से अपेक्षा की है कि प्रदेश अध्यक्ष के ऐतिहासिक स्वागत समारोह में ब्लाक, नगर व बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उन्होनें कहा कि पद भार स्वागत समारोह में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Meeting Under The Chairmanship Of State President : भाजपा की जन विरोधी नितियों के खिलाफ सदन से सड़क तक

इस दौरान मसूरी से विधायक प्रत्याषी गोदावरी थापली नें कहा की स्वागत समारोह को सफल बनानें हेतु सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं तथा नवनियुक्त प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नितियों के खिलाफ सदन से सड़क तक संघर्श करनें को तत्पर है।

Meeting Under The Chairmanship Of State President : बैठक में राम सिंह आदी मौजूद थे

बैठक में राम सिंह, आनंद त्यागी, गोदावरी थापली, डॉ0 जसविंदर ंिसह गोगी, डॉ0 विजेन्द्र पाल, अमित भंडारी, अर्जुन सोनकर, इलियास अंसारी, मुकेष सोनकर, विनोद चौहान, आषीश खत्री, डॉ0 आर पी रतूड़ी, विरेन्द्र पंवार, लेखराज अग्रवाल, प्रियंका भंडारी, जगदीष धीमान, षषी पंकज गुसांई, मनीश भदोरिया, सागर लामा, दीप बोहरा, दिपेन्द्र रावत, सागर मनवाल, अमित मनवाल, विजय गुप्ता आदी मौजूद थे।

Exit mobile version