Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Meeting Regarding Chardham Yatra : DGP ने चारधाम यात्रा को लेकर ली बैठक, यातायात व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

Meeting Regarding Chardham Yatra

Meeting Regarding Chardham Yatra

Meeting Regarding Chardham Yatra : देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश यातायात प्लान को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में DGP अशोक कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात टिहरी गढ़वाल चारधाम यात्रा पड़ावों पर पड़ने वाले स्थान मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला सहित ऋषिकेश के नोडल अधिकारी होंगे.

Meeting Regarding Chardham Yatra : ट्रैफिक सम्बंधित सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी

वहीं, यात्रा सीजन के दौरान CO यातायात रायवाला से तपोवन और आसपास के क्षेत्रों में भी ट्रेफिक व्यवस्था और ड्यूटी का कार्यभार भी देखेंगे. इसके साथ ऋषिकेश कंट्रोल रूम भी CO यातायात टिहरी के अधीन रहेगा और वहां पर आवश्यक कर्मियों को छोड़कर अन्य कर्मचारी ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात रहेंगे.
साथ ही बैठक में बताया कि CO ट्रैफिक टिहरी का कार्यालय भद्रकाली ऋषिकेश में रहेगा और यहीं से उनके अधीन चारधाम यात्रा के ट्रैफिक सम्बंधित सभी कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी.

Meeting Regarding Chardham Yatra : चीला बैराज तक जरूरत पड़ने पर वन-वे डायवर्जन प्लान लागू

वहीं, DGP अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि यात्रा के जाम की स्थिति में सम्बंधित थाना प्रभारी भी ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ मोर्चा सम्भालेंगे. साथ ही ऋषिकेश में सीपीयू की दो टीमें लगातार ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगी. ऋषिकेश में 8 से 10 ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की संख्या में बढ़ाया जाएगा तो साथ ही लक्ष्मणझूला में यातायात कर्मियों की बढ़ोत्तरी भी की जाएगी. वहीं, गरुड़चट्टी से चीला बैराज तक जरूरत पड़ने पर वन-वे डायवर्जन प्लान लागू होगा.

Exit mobile version