Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अखिल भारतीय किसानों द्वारा बैठक का आयोजन…!

ज्योति यादव,डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता में डोईवाला गन्ना सोसाइटी सभागार में हुई सम्पन्न।

बैठक का संचालन करते हुए संगठन के मण्डल सचिव याक़ूब अली ने बैठक का एजेंडा रखते हुए संघठन की पिछली कार्यवाही की समीक्षा व संघठन विस्तार, फंड, ग्राम कमेटियों की बैठकें, सदस्यता अभियान चलाने एवं गन्ने के भुगतान करने व सरकार से गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित किए जाने की मांग करने आदि जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।

सोमवार को आयोजित बैठक में प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य किसान सभा को मजबूत करना है। मण्ड़ल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम ने कहा किसान सभा किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है बल्कि उससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की बराबर भागीदारी होती है। कहा की शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुए कई दिन बीत चुके है परंतु अभी तक भी गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है।

किसान नेता उमेद बोरा ने शहीद स्थल के निर्माण का मुद्दा उठाया, जिसको लेकर गन्ना सोसायटी के डीसीओ से वार्ता की। जिस पर उन्होंने पूरा आश्वासन देते हुए शीघ्र समाधान की बात कही।

बैठक में वक्ताओं ने गन्ना पर्ची के मैसेज न मिलने पर भी सोसायटी प्रशासन से वार्ता की ताकी किसानों को रोजाना लंबी लम्बी कतारें लगाकर अपना समय बर्बाद न करना पड़े। किसानों ने सोसाइटी द्वारा कलेंडर वितरित न किए जाने पर नाराजगी जताई।

बैठक को अनूप कुमार पाल, हरबंश सिंह, सरजीत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान पूरन सिंह, जगजीत सिंह, किशन सिंह, सिंगा राम, जोत सिंह, संता सिंह, साधू राम, बीरेंद्र सिंह, जरनैल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version