Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बड़ोंवाला आंगनबाड़ी केंद्र में बैठक का आयोजन, समझाया प्लास्टिक से हो रहे नुकसानो के बारे मे….!

ज्योति यादव,डोईवाला। जौलीग्रांट सेक्टर के बड़ोवाला आंगनबाड़ी केंद्र में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष प्लास्टिक निस्तारण के साथ साथ अनेक पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यकर्म की अध्यक्षा ब्लॉक कॉर्डिनेटर दमयंती नौटियाल द्वारा की गई।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में दमयंती नौटियाल ने अपने संबोधन में कहा की प्लास्टिक हमारे वातावरण और जीवन के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। कहा की हमे इसका परित्याग करना अत्यंत आवश्यक है। नौटियाल ने कहा की हमे अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखना चाहिए।

कार्यकत्री सुनीता राणा ने जानकारी देते हुए बताया की केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बाल विकास के माध्यम से बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सी योजनाएं संचालित की जा रही है।

जिसमें नंदा, गौरा योजना, महालक्ष्मी किट आदि का लाभ दिया जाता है, साथ ही आजकल बीएलओ, निर्वाचन का कार्य भी प्रगति पर है। 2023 तक जो लाभार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनके वोटर आईडी बनानी आवेदन लिए जा रहे है।

ग्राम प्रधान सुधीर द्वारा कूड़ा गाड़ी लगाने का प्रस्ताव भी दिया गया, जिसमें सभी ने सहमति जताई। कार्यक्रम में रजनी रावत, निधि जायसवाल, कमला रतूड़ी, मोहन सिंह, सारिका भंडारी, पूनम रावत आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version