Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आदर्श ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट में चल रही विकास योजनाओं की सीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक…..! 

ज्योति यादव, डोईवाला- लोकसभा हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा मारखम ग्रांट बुलावाला को आदर्श ग्राम घोषित करने के बाद आज एक बड़ी बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत सभागार प्रेम नगर में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने की, देहरादून की मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान के साथ तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया और ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की और आगामी विकास योजनाओं का खाका तैयार किया गया।

बैठक में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के पीआरओ राजेश कुंवर, अल्प संख्यक आयोग उत्तराखंड के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू के साथ
पेयजल निगम, जल संस्थान, बाल विकास विभाग, रेशम विभाग, स्वजल योजना, सिचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग और खंड विकास अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
मारखम ग्रांट की ग्राम प्रधान अमरजीत कौर और अल्प संख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाबू ने हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब हमारी ग्राम पंचायत आदर्श ग्राम पंचायत बनने से विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी।

मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान ने कहा कि सांसद जी द्वारा डोईवाला ब्लॉक के मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है इसलिए अब इस ग्राम पंचायत में सभी विभागों को विकास योजनाएं बनाकर उन पर ठोस कारवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

 

Exit mobile version