Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मेरठ का परिवार मसूरी में फैला रहा जागरूकता, 170 से अधिक शहरों में कर चुके हैं पैदल भ्रमण

jansankhya musssoorie

मसूरी(देहरादून)। देश में बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने का संदेश लिए मेरठ से आए एक परिवार ने मंगलवार को मसूरी में जागरूकता फैलाई। इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए आमजन से प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने का आग्रह भी किया  गया।

हाथों में तख्तियां लिए अपनी पत्नी, पुत्री और पुत्र के साथ लाइब्रेरी बाजार के गांधी चौक पहुंचे मेरठ के दिनेश तलवार ने कहा कि वे पिछले 25 साल से लगातार देश के 170 से अधिक शहरों में पैदल भ्रमण कर जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चला रहे हैं। इसके अलावा देश के कई प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में 80 हजार से अधिक पत्र भेज चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।दिनेश तलवार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या किसी धर्म की नहीं, वरन पूरे देश की समस्या है। दिनेश तलवार के साथ आई उनकी पुत्री सिमरन तलवार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को देश के युवाओं को आगे आना होगा। इस दौरान कई व्यक्तियों को खाली पोस्टकार्ड भी वितरित किए गए।

Exit mobile version