उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

MDDA सचिव पीसी दुमका ने आईएसबीटी स्तिथ आवासीय योजना कार्यों का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

देहरादून – MDDA सचिव पीसी दुमका ने आईएसबीटी स्तिथ आवासीय योजना कार्यों का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही कई और महत्वपूर्ण निर्देश दिए—-

1. मुख्य रोड पर गेट लगाये जाने, रोड के किनारों पर किये गये अनाधिकृत निर्माणों को हटाने व स्ट्रीट लाईट लगाने के कार्यों को कराये जाने हेतु।
2. निर्माण एजेन्सी को ब्लाॅक ।A ,B,E एवं K का निर्माण दिनांक 15 अगस्त 2021 तक तथा ब्लाॅक F,G,H एवं J का निर्माण माह सितम्बर 2021 तक पूर्ण किये जाने हेतु।
3. सम्पति अनुभाग एवं मार्केटिंग टीम को निर्देशित किया कि सभी आवंटियों को सूचित कर अपने-2 फ्लैटों का निरीक्षण करने का अनुरोध करें ताकि कब्जा स्थानान्तरण के समय किसी भी प्रकार की कोई शिकायत व सन्देह न रहे।
4. सचिव महोदय द्वारा स्वीमिंग पूल का भी निरीक्षण किया गया, स्वीमिंग पूल के अनुसांगिक कन्वीनियस रूम के निर्माण को 15 दिनों में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
5. अधिकारियों को काॅलोनी में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये जाने के सम्बन्ध में आंगणन को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
6. अधिकारियों को आर0डब्ल्यू0ए0 के गठन की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
7. गुणवत्ता के सम्बन्ध में जांच हेतु सचिव महोदय द्वारा जानकारी ली गयी, जिसके क्रम में वाॅपकोस लि0 के अधिकारियों द्वारा त्रीपक्षीय जांच के उपरान्त गुणवत्ता को मानकों के अनुसार बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0