देहरादून – यूपीसीएल के नवनियुक्त एमडी दीपक रावत एक्टिव मोड़ में है। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कर कार्यों की जानकारी ले रहे है। वहीं दीपक रावत द्वारा प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर भी सख़्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। बिजली चोरी होने के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी होने की सूचना अगर कोई भी व्यक्ति विभाग को देगा तो उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन जगहों से चोरी की घटना हम तक आती है तो उसपर सख़्त कार्रवाई करेंगे।