Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर एमडी दीपक रावत ने अधिकारियों को सख़्त निर्देश

Dehradun - Newly appointed MD of UPCL Deepak Rawat is in active mode. By holding meetings with departmental officers, getting information about the works. At the same time, strict instructions have been given by Deepak Rawat to the officials regarding theft of electricity in the state. Regarding the cases of electricity theft, he said that if any person gives information about electricity theft in the state to the department, then his information will be kept secret. He said that if the incidents of theft come to us in the state, then strict action will be taken against them.

देहरादून – यूपीसीएल के नवनियुक्त एमडी दीपक रावत एक्टिव मोड़ में है। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकें कर कार्यों की जानकारी ले रहे है। वहीं दीपक रावत द्वारा प्रदेश में बिजली चोरी को लेकर भी सख़्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। बिजली चोरी होने के मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी होने की सूचना अगर कोई भी व्यक्ति विभाग को देगा तो उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन जगहों से चोरी की घटना हम तक आती है तो उसपर सख़्त कार्रवाई करेंगे।

Exit mobile version