Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 मेयर सुनील उनियाल गामा का महत्वपूर्ण निर्णय, लोगो को मिली राहत

Dehradun - In the wake of the Corona epidemic, Mayor Sunil Uniyal Gama has taken a very important decision. Yes, Sunil Uniyal Gama has today directed the Chief Municipal Health Officer, Dr. Kailash Joshi to make the death certificates as soon as possible on the basis of the priority received. On behalf of Sunil Uniyal Gama, it has been said that the families of those who died due to corona infection do not have to wait long for the death certificate. Therefore, to get the latest certificates quickly, more employees should be engaged on this task. Also, he has also said that whatever charges are made in the death certificate should also be forgiven. Mayor Sunil Uniyal Gama has made it clear in his statement that those who have lost their relatives in the Corona epidemic should not face any problem to get a certificate from the Municipal Corporation. Along with this, the Mayor himself took cognizance in place of allotment of certificates and got the chairs arranged for the common people so that the danger of corona could not be avoided in one place. On this, people also thanked the mayor along with the state agitating platform. At the same time, Health Officer RK Singh said that no one will have to bother for the certificate, he himself is going to the counter and taking cognizance from time to time.

देहरादून – कोरोना महामारी  के चलते मेयर सुनील उनियाल गामा ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ।  जी हां सुनील उनियाल गामा ने आज मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी को यह निर्देश दिए हैं कि वे मृत्यु प्रमाण पत्रों को प्राप्त प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र बनाया जाए । सुनील उनियाल गामा की ओर से ये कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े । लिहाज़ा ताजा प्रमाण पत्र जल्दी बनवाने के लिए अधिक कर्मचारियों को इस कार्य पर लगाया जाए ।  साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र में जो भी शुल्क लगता है उसे भी माफ कर दिया जाए।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि कोरोना महामारी से अपने सगे संबंधी को खो चुके लोगों को नगर निगम से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जरा भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए ।इसके साथ ही मेयर द्बारा प्रमाण पत्र आवंटन के स्थान पर स्वयं जाकर संज्ञान लिया एंव आमजन के लिए कुर्सियों की वयवस्था करवाई ताकि एक जगह भीड़ ना हो ईर कोरोना के खतरे से भी बचा जा सके। इस पर राज्य आन्दोलनकारी मंच के साथ लोगो ने भी मेयर का धन्यवाद दिया। वहीं स्वस्थ्य अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि किसी को प्रमाण पत्र हेतु परेशान नही होना पड़ेगा वह स्वयं काउण्टर पर जाकर समय समय पर संज्ञान ले रहें है़।

Exit mobile version