देहरादून – कोरोना महामारी के चलते मेयर सुनील उनियाल गामा ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । जी हां सुनील उनियाल गामा ने आज मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश जोशी को यह निर्देश दिए हैं कि वे मृत्यु प्रमाण पत्रों को प्राप्त प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र बनाया जाए । सुनील उनियाल गामा की ओर से ये कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते मरने वाले लोगों के परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े । लिहाज़ा ताजा प्रमाण पत्र जल्दी बनवाने के लिए अधिक कर्मचारियों को इस कार्य पर लगाया जाए । साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मृत्यु प्रमाण पत्र में जो भी शुल्क लगता है उसे भी माफ कर दिया जाए।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि कोरोना महामारी से अपने सगे संबंधी को खो चुके लोगों को नगर निगम से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जरा भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए ।इसके साथ ही मेयर द्बारा प्रमाण पत्र आवंटन के स्थान पर स्वयं जाकर संज्ञान लिया एंव आमजन के लिए कुर्सियों की वयवस्था करवाई ताकि एक जगह भीड़ ना हो ईर कोरोना के खतरे से भी बचा जा सके। इस पर राज्य आन्दोलनकारी मंच के साथ लोगो ने भी मेयर का धन्यवाद दिया। वहीं स्वस्थ्य अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि किसी को प्रमाण पत्र हेतु परेशान नही होना पड़ेगा वह स्वयं काउण्टर पर जाकर समय समय पर संज्ञान ले रहें है़।