Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मायावती का बड़ा एलान, कहा बसपा नहीं लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव

Former Uttar Pradesh Chief Minister and Bahujan Samaj Party President Mayawati has made a big announcement before the Uttar Pradesh District Panchayat elections. In a press conference on Monday, he said that the BSP will not contest the district panchayat elections. Mayawati said that I want to say clearly that if this election was transparent, we would have definitely fought. Along with this, Mayawati said that the news of our alliance with AIMIM is completely wrong. Even though we are not contesting the Zilla Panchayat elections, we are fully active. We are having regular meetings. We are preparing vigorously for the assembly elections. He said that in the next assembly elections, the BSP government will be formed in Uttar Pradesh. To save everyone in UP, BSP will have to be brought to power. When the BSP government is formed in the state, the district panchayat president will himself join the BSP. He told that the people of the party have been instructed that instead of spending their time and energy in this election, they should invest in strengthening the organization of the party and increasing the base of the party in the society. Must be cautious. We broke away from the SP government in 1995, the Bharatiya Janata Party is also like the SP. Various rumors are being spread against the BSP, from which everyone should stay away.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि बसपा जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने बोला कि मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते।इसके साथ ही मायावती ने कहा कि एआईएमआईएम के साथ हमारे गठबंधन की खबरें पूरी तरह गलत हैं। हम भले ही जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पूरी तरह सक्रिय हैं। हमारी लगातार बैठकें चल रही हैं। हम विधानसभा चुनाव की पुरजोर तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। यूपी में सर्वजन को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना होगा। जब प्रदेश में बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।मायावती ने कहा कि बसपा के लोगों को हथकंडों से सतर्क रहना चाहिए। 1995 में हम सपा सरकार से अलग हुए थे, भारतीय जनता पार्टी भी सपा की ही तरह है। बसपा के खिलाफ तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जिससे सभी को दूर रहना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version