Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मायावती बोली – उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा

Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati says the party will contest the state assembly elections on its own in Uttar Pradesh and Uttarakhand platform. He also says that the news of AIMIM and BSP contesting the assembly elections together in UP is completely false. BSP vehemently denies this. Mayawati gave this information by tweeting on Sunday morning. Mayawati wrote that news is being broadcast in a media news channel since yesterday that Owaisi's party AIMIM and BSP will fight the upcoming assembly general elections in UP together. This news is completely false, misleading and factless. There is not even an iota of truth in this. BSP vehemently denies this.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती का कहना है कि पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अकेले राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उनका यह भी कहना है कि यूपी में एआईएमआईएम और बसपा के एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की खबर पूरी तरह झूठी है। बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।

मायावती ने रविवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मायावती ने लिखा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव ओवैसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।

 

 

 

Exit mobile version