Max Fell InTo A Deep Gorge : खटीमा: चंपावत जिले में नेशनल हाईवे-9 पर अमोड़ी के पास मैक्स गहरी खाई में गिर गई . इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में भर्ती कराया है. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
Max Fell InTo A Deep Gorge : मैक्स गाड़ी में ड्राइवर के अलावा छह यात्री बैठे हुए थे
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम की बताई जा रही है. मैक्स गाड़ी में ड्राइवर के अलावा छह यात्री बैठे हुए थे. जैसे ही मैक्स अमोड़ी के पास पहुंची तो ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे गहरी खाई में जा गिरी. वहीं से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.
Max Fell InTo A Deep Gorge : सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला. सभी को 108 की मदद से टनकपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. घायलों में तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. ऐसे बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है. इस हादसे में मरने वालों के नाम केशवी देवी पत्नी आन सिंह निवासी खटोली मल्ली, दीपा देवी पत्नी सूरज कुमार निवासी लड़ा बोरा और हीरा राम पुत्र प्रेम राम निवासी खटोली टल्ली है.