Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मौसम अपडेट – प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना

Dehradun: The weather of the state seems to be in a mood to change again today. Due to which rain may occur in many districts of the state today. Yes, there is a possibility of heavy rain today in the mountainous areas including the plains of the state. According to the information given by the Meteorological Department, where it may rain in many districts of the state today, then from June 25 to June 27, there is a possibility of rain with strong winds in the areas around Dehradun, the capital of Doon. Huh. According to the Meteorological Department, light to moderate rain may occur in Uttarkashi, Chamoli, Rudraprayag, Bageshwar, Pithoragarh districts of the state in the next 24 hours.

देहरादून: प्रदेश का मौसम आज फिर से मिजाज बदलने की मूड में नजर आ रहा है । जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है । जी हां प्रदेश के मैदानी सहित पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है ।मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जहां आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है तो वही आने वाली 25 जून से 27 जून तक दून के राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं।  मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Exit mobile version