
रिपोर्ट –ज्योति यादव
Massive Fire In Bus : देहरादून आईएसबीटी से बरेली जा रही डिपो की बस में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, घटना डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा की हैं।
Video Player
00:00
00:00
Massive Fire In Bus : बस में स्पार्किंग के कारण आग लगने से अफरा-तफरी
बस में करीबन 37 सवारियां मौजूद थी, बस में स्पार्किंग के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
ड्राइवर ने स्पार्किंग होते ही.बस को रोक ,सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गनीमत रही कि किसी की जान को खतरा नहीं हुआ, और एक बड़ा हादसा टल गया।