Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया अमर शहीद मेज़र दुर्गमल्ल का शहीदी दिवस

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर शहीद मेज़र दुर्गमल्ल का शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों तथा गोरखाली समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समस्त प्रोफ़ेसर्स एवं छात्र छात्राओं ने दुर्गमल्ल जी को याद किया। प्राचार्य प्रोफेसर डी सी नैनवाल ने दुर्गमल्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन को समझाया।

कार्यक्रम में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री करन बोरा ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। गोरखाली समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने दुर्गमल्ल जी के जीवन से प्रेऋणा लेने की बात कही। महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट ने लेफ़्टिनेंट वल्लरी कुकरेती की निर्देशन में दुर्गमल्ल को शहीदी सलामी दी।
सार्जेंट मानवी ढाका ने अपना वक्तव्य दिया। छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह और महासचिव प्रशांत डोभाल ने भी पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ राखी पंचोला द्वारा किया गया। कार्यकम मेंश्रीमती गंगा शाही, प्रोफेसर संतोष वर्मा ,प्रो एन डी शुक्ल, प्रो पंकज पाण्डे, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ नूर हसन, डॉ नवीन नैथानी, डॉ एस एस बलूरी, डॉ पल्लवी मिश्रा डॉ राकेश जोशी, डॉ आशा रोंगली, डॉ रेखा नोटियाल, डॉ शशीबाला उनियाल ,डॉ किरण जोशी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Exit mobile version