उत्तराखंडदेहरादून

Marriage Of Poor Girls : 26 दिसंबर को ब्लेसिंग फार्म में होगा, 21 निर्धन कन्याओं के विवाह

Marriage Of Poor Girls : श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से अपने दसवें वर्ष पूरे होने पर 21 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। 26 दिसंबर को इनके दूल्हे सामूहिक रूप से घोड़े और बैंड-बाजे के साथ शिवाजी धर्मशाला से बारात लेकर ब्लेसिंग फार्म पथरीबाग पहुंचेंगे। जिसकी तैयारी इन दिनों जोरों पर है। इन दिनों समिति की ओर से इसके लिए अतिथियों को डिजिटल कार्ड्स भेजे जा रहे हैं। जिसको लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं।

Marriage Of Poor Girls : समिति की ओर से सालों से सेवा की जा रही

श्री श्री बालाजी सेवा समिति के संस्थापक- अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि समिति की ओर से निस्वार्थ भाव से 10 सालों से सेवा की जा रही है। जिसके तहत दिव्यांग,निर्धन और जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। इसके लिए इनसे किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि नहीं लिया जाता है। कहा कि इस साल 21 कन्याओं के विवाह के साथ ही अब तक कराई गई कुल शादी वाली कन्यायें 190 हो जाएंगी। अखिलेश ने बताया कि 24 दिसंबर से ये विशेष आयोजन शुरू हो जाएंगे। जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बताया कि समय की मांग को देखते हुए कन्याओं की शादी के लिए डिजिटल कार्ड्स भी लोगों को भेजे जा रहे हैं। समिति के सचिव मनोज खंडेलवाल ने बताया कि 24 दिसंबर को विश्व-विख्यात अजय याग्निक द्वारा ब्लेसिंग फार्म में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। जो कि 3 बजे से शाम 8 बजे तक होगा।

Marriage Of Poor Girls : समिति की महिलाएं भी मेहंदी लगवाएंगी

25 दिसंबर को दुल्हन की मेहंदी की रस्म होगी। जो कि ब्लेसिंग फार्म में शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। इस दौरान समिति की महिलाएं भी मेहंदी लगवाएंगी। कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि 26 दिसम्बर को दूल्हे सामूहिक रूप से शिवाजी धर्मशाला से बारात लेकर निकलेंगे। दोपहर 12 बजे इनका स्वागत ब्लेसिंग फार्म में होगा। जबकि दुल्हन सुबह 7 बजे तक यहां पहुँच जाएगी,क्योंकि यहाँ सभी का मेकअप होगा।फार्म पर ही शादी होगी। जहां पेरेंट्स की भूमिका में समिति के सेवादार रहेंगे। बताया कि समिति 10 वर्षो से सेवा कर रही है। ऐसे में यदि इस नाम से मिलती-जुलती कोई संस्था किसी से सहयोग के लिए अपील करती है तो पहले ये अवश्य देख लें कि वे कितने वर्षों से और क्या कार्य कर रही है। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक रामकुमार गुप्ता, श्रवण वर्मा, कुलभूषण अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, रवि सूद, दीपक सिंघल, दिनेश चंद गोयल, अश्विनी अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष ममता गर्ग सहित कार्यकारिणी के सेवादार आदि उपस्थित थे।

Marriage Of Poor Girls : जगह-जगह हुई सजावट

इस मौके पर अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि शादी की तैयारियों के तहत शहर सजना शुरू हो गया है। खासकर पटेलनगर में जगह-जगह सजावटी गेट बनाये गए है। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं के विवाह को लेकर यदि कोई भी किसी भी तरह का सहयोग करना चाहता है तो वह हमारे इन दिए गए नंबर्स पर सम्पर्क कर सकता है।
….
ये है नम्बर्स
अखिलेश अग्रवाल-9897019844
मनोज खंडेलवाल-9410558668
पंकज गुप्ता- 9319607414
ओमप्रकाश गुप्ता-9760817108

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0