देहरादून – आज देश सहित उत्तराखंड राज्य में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण दिवस के इस मौके पर जहां एक तरफ बड़े-बड़े राजनेताओं सहित आम लोगों ने अपने घरों और दफ्तरों में पेड़ पौधे लगाएं । तो वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो कि लोगो को नागवार गुजर रही है । खबर देहरादून से है जहां एक किराएदार ने माकान मालिक पर ये आरोप लगाया है कि माकान मालिक ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर घर के परिसर में लगे फलदार पौधों को काट दिया ।
दरअसल मकान मालिक ने घर के परिसर में किराएदार द्वारा लगाए गए फलदार पौधे विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर काट दिए । गौर करने वाली बात यह है कि मकान मालिक द्वारा काटे गए पेड़ों की वीडियो किराएदार की बेटी ने अपने फोन से शूट की और इस वीडियो में उसने कई अहम बातें कहीं । उसने कहा कि एक तरफ तो हम पौधे लगाने की बात करते हैं जिससे हमें ऑक्सीजन मिले फल मिले लेकिन वहीं दूसरी ओर आज हमारे ही घर में हमारे फलदार पौधे काट दिए ।
इस वीडियो में युवती ने बताया कि वह 35 सालों से हनुमान चौक स्थित मकान में रह रहे है और वे लगातार मकान के परिसर में फलदार पौधे लगाते आ रहे है । उसने मकान मालिक पर आरोप लगाया कि मालिक ने चीकू अमरुद , आम सहित कई अन्य पेड़ो को काट दिया है । इसके साथ ही युवती ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।