हरियाणा के अंबाला रेल मंडल में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते रेलवे ने जून माह में कई ट्रेनों को निरस्त और कई के मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। इन ट्रेनों में आगरा से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस 27, 30 जून को, डॉ. अंबेडकर नगर-माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 25, 28 जून को निरस्त रहेगी। नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस 26 जून को और अमृतसर-नागपुर एक्सप्रेस 28 जून को निरस्त रहेगी। जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सपेस 25, 26, 27, 28 जून को निरस्त रहेगी। कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 25 जून को हजरत निजामुद्दीन तक ही जाएगी। अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 27 जून को हजरत निजाममुद्दीन से ही चलेगी।