Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बसंत पंचमी के कार्यक्रम में पहुंची प्रेमचंद अग्रवाल के साथ कई हस्तियां

Many celebrities along with Premchand Agarwal reached the program of Basant Panchami

ज्योति यादव डोईवाला: डोईवाला के हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वसंत पंचमी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने हवन कुंड में पूर्णाहुति देकर मां शारदा की पूजा अर्चना की। साथ ही बच्चों को अपने आशीर्वचन भी दिए।

बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि विद्या की आराध्य देवी माँ शारदा है, जिनके एक हाथ में पुस्तक तथा एक हाथ में वीणा है।

उन्होंने कहा कि माँ शारदा ज्ञान के भंडार है, साथ ही संगीत और कला की देवी हैं। उन्होंने कहा कि मयूर माँ शारदा का वाहन है जो मधुर वाणी का प्रतीक है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी से प्रकृति परिवर्तन भी होता है, नई फसल पैदा होने के साथ पौध में नए अंकुर फूटते है, जो हरियाली का प्रतीक है।

इस मौके पर अधिशासी निदेशक शुगर मिल दिनेश प्रताप सिंह, रोशन लाल अग्रवाल, जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, ईश्वर चंद अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी डोईवाला नगर पालिका उत्तम सिंह नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र जिंदल, संपूर्णानंद थपलियाल, प्रेम सिंह, चंद्रकला ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version