देहरादून – प्रदेश में कोरोना महामारी बढ़ रही , इस बढ़ती महामारी पर आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने अजीबोगरीब बयान दिया है । अपने बयान में राज्यमंत्री ने कहा किउत्तराखंड में कोविड टेस्ट की जांच अधिक हो रही है इसलिए कोरोना के मामले बढ़ रहे है । बता दें, कि मंत्री धन सिंह रावत के इस बयान की वीडियों जमकर वायरल हो रही है। जिससे मंत्री रावत की खिल्ली भी उड़ रही है ।
गौरतलब है कि प्रदेश भर में इस समय कोरोना जोर पकड़ रहा है । प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां हाल बहुत ही बुरा है । राजधानी देहरादून कोरोना संक्रमित मामलो में पहले स्थान पर है । वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 10 मई से बढ़ाकर 18 मई तक कर दिया गया है ।