Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री धन सिंह रावत की फिसली जुबान , कोरोना पर ये क्या कह गए राज्यमंत्री

Dehradun - Corona epidemic is increasing in the state, Minister of State for Disaster Management Dhan Singh Rawat has given a strange statement on this growing epidemic. In his statement, the Minister of State said that In Uttarakhand, the investigation of Kovid test is getting more, hence the cases of Corona are increasing. Let me tell you that videos of this statement of Minister Dhan Singh Rawat are getting fiercely viral. Whose minister Rawat is also ridiculed. Significantly, this time the corona is gaining vigor across the state. Talking about the state capital Dehradun, the situation here is very bad. The capital Dehradun ranks first in Corona-infected cases. On the other hand, due to the increasing infection of Corona, the period of Corona curfew has been extended from May 10 to May 18 in the state.

देहरादून – प्रदेश में कोरोना महामारी बढ़ रही , इस बढ़ती महामारी पर आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने अजीबोगरीब बयान दिया है । अपने बयान में राज्यमंत्री ने कहा किउत्तराखंड में कोविड टेस्ट की जांच अधिक हो रही है इसलिए कोरोना के मामले बढ़ रहे है । बता दें, कि मंत्री धन सिंह रावत के इस बयान की वीडियों जमकर वायरल हो रही है। जिससे मंत्री रावत की खिल्ली भी उड़ रही है ।

गौरतलब है कि प्रदेश भर में इस समय कोरोना जोर पकड़ रहा है । प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां हाल बहुत ही बुरा है । राजधानी देहरादून कोरोना संक्रमित मामलो में पहले स्थान पर है । वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 10 मई से बढ़ाकर 18 मई तक कर दिया गया है ।

 

 

Exit mobile version