Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अपनी गिरफ्तारी पर क्या कुछ बोले आप नेता कर्नल कोठियाल , जानें एक क्लिक में –

Dehradun - Today, Uttarakhand Police arrested hundreds of office-bearers, workers, including senior AAP leader, Colonel Ajay Kothiyal, after a heated exchange of words with the police during the march of AAP's CM residence, after which Delhi's Deputy Chief Minister Manish condemned the incident. Sisodia tweeted and said, Col Ajay Kothiyal is a true soldier of the country, who gave valuable time of his life to the army but it is unfortunate for the police to arrest a true soldier. "Colonel Ajay Kothiyal ji has been arrested by the BJP government. It is a matter of great shame. His crime, he asked for 24 hours free electricity for the people of Uttarakhand." More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – आज आप पार्टी के सीएम आवास कूच के दौरान पुलिस से तीखी नोक झोंक होने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने आप के वरिष्ट नेता, कर्नल अजय कोठियाल समेत सैकड़ों पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया । वहीं  अपनी गिरफ्तारी पर , प्रतिक्रिया देते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि, उन्होने देश की 27 साल सेना में रहते हुए सेवा की और देश की सुरक्षा में गोलियां भी खाई जिनमें दो गोलियां आज भी उनके शरीर में धंसी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि, अपने जीवन में सेना में रहते हुए उन्होंने कई आपरेशन किए और कई सेना मेडल जीते। पहले सेना में रहते हुए उन्होने हमेशा मातृभूमि के लिए लडाई लडी और अब उत्तराखंड के हक के लिए वो लडाई लड रहे हैं, जिसमें सैकडों लोग उनके साथ खडे हैं। और इसी के चलते आप पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए सीएम आवास की ओर कूच किया । उन्होंने कहा अगर  सरकार अभी भी नहीं जागी तो आने वाले दिनों में जनता इस सरकार को अर्श से फर्श पर पहुंचाने  का काम करेगी।

Exit mobile version