उत्तराखंडकुमाऊं

Manish Sisodia Reached Haldwani : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे हल्द्वानी

Manish Sisodia Reached Haldwani : आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हल्द्वानी पहुंचकर रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। देर शाम हल्द्वानी पहुंचे मनीष सिसोदिया इससे पहले लालकुआ के एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण पर गए जहां स्कूल के हालात को देखकर उन्होंने उत्तराखंड के स्कूल के हालतपर अफसोस जताया ।

Manish Sisodia Reached Haldwani : एक वोट से बनेगा उत्तराखंड का एक एक स्कूल बेहतर

आज उत्तराखंड की जनता के पास विकल्प है । अब उत्तराखंड का एक-एक स्कूल उत्तराखंड के लोगों के एक-एक वोट से बनेगा। आप लोगों की ताकत से बनेगा । अगर दिल्ली में ये हो सकता तो उत्तराखंड में क्यों नहीं । दिल्ली में कुछ काम करना हो तो एलजी के पास जाना पड़ता जबकि यहां ऐसा कुछ नहीं है।
दिल्ली में स्कूल में टीचर भी लगाना होता तो, फाइल एलजी के पास जाती है ।

Manish Sisodia Reached Haldwani : 21 साल में बीजेपी कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाल कर दिया

उन्होंने कहा,बीजेपी कांग्रेस की सरकारों ने पिछले 21 सालों में कोई काम नहीं किया । अगर इन्होंने कोई काम किया होता तो 21 साल पहले पैदा हुआ बच्चा आज अपने रोजगार से उत्तराखंड को संवार रहा होता,रोजगार दे रहा होता। मुझे आज बड़ा दुख हो रहा कि, उत्तराखंड के युवाओं के साथ इन्होंने गद्दारी की है । इन सरकारों ने उत्तराखंड की जनता को बिजली में धोखा दिया, रोजगार में धोखा दिया, ट्रांसपोर्ट में धोखा दिया, दिल्ली में महिलाओं के लिए बस फ्री हो सकती है, तो उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकती है।

Manish Sisodia Reached Haldwani : अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं

उन्होंने कहा, केजरीवाल ने चार गारंटी उत्तराखंड की जनता को दी और सभी लोग जानते हैं कि केजरीवाल जो कहते हैं वो करते हैं । उन्होंने मुफ्त बिजली की बात की,युवाओं को रोजगार की बात की ,बेरोजगारी भत्ता की बात की। महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने की बात कही और ये सभी पूरी होंगी। उन्होंने कहा,दिल्ली में जब हमने कहा,लोग मजाक समझते थे। हमने करके दिखाया । अब उत्तराखंड की बारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0