संवाददाता(देहरादून) : राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण काल को देखते हुये सभी शिक्षण संस्थान बंद है। लेकिन गाँधी जयंती दो अक्टूबर के दिन शिक्षण कर्मचारी गाँधी जयंती को सोशळ डिस्टेसिंग के साथ बापू को याद करते हुये मनायेंगें। सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करते हुये कहा है इस दिन स्कूल में छात्रों के दारा कोई भी वाद विवाद खेलकूद जैसी प्रतियोगिता आयोजित नही की जायेगी। मुख्य सचिव के 2 अक्टूबर आयोजन को लेकर जारी आदेशों के क्रम मे ही शिक्षा सचिव ने आदेश जारी किये है।