Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नारदा स्टिंग मामले में ममता के मंत्रियों को बड़ी राहत

Mamata Banerjee and her ministers are relieved in the Narada sting case. The Kolkata High Court has granted interim bail to 4 leaders, including two ministers. Recently, the CBI arrested TMC government ministers Firhad Hakim, Subrata Banerjee and MLA Madan Mitra and Kolkata Mayor Shovan Churtji in the Narada Sting case. On May 17, the CBI in Kolkata arrested two ministers, an MLA and the mayor associated with the scam. Ministers Subrata Mukherjee and Farhad Hakim, Trinamool Congress MLA Madan Mitra and former leader Shobhan Chatterjee are accused of involvement in the scam. After the arrest of the ministers, Mamata Banerjee had expressed her protest that the central government is behaving like a revenge action, we will strongly oppose it.

नारदा स्टिंग केस में ममता बनर्जी और उनके मंत्रियों को बड़ी राहत मिली है। कोलकाता हाईकोर्ट ने दो मंत्रियों समेत 4 नेताओं को अंतरिम जमानत की मंजूरी दे दी है। पिछले दिनों सीबीआई ने नारदा स्टिंग केस में टीएमसी सरकार के मंत्री फिरहाद हाकिम, सुब्रत बनर्जी और विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के मेयर शोवन चर्टजी को गिरफ्तार किया था।

17 मई को कोलकाता में सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े दो मंत्रियों, एक विधायक और मेयर को गिरफ्तार किया था। मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फरहाद हकीम, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा और पूर्व नेता शोभन चटर्जी पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है। मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी ने विरोध जताते हुए कहा था कि केंद्र सरकार बदले की कार्रवाई के जैसा बर्ताव कर रही है, हम इसका पूरजोर विरोध करेंगे।

Exit mobile version