Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ममता का बड़ा बयान कहा- यूपी से बहकर बंगाल में आ रहीं लाशें,

The Bharatiya Janata Party is continuously attacking Chief Minister Mamata Banerjee over the violence that erupted after the assembly election results in West Bengal. At the same time, Mamta Banerjee has also targeted the Yogi government of Uttar Pradesh to surround the BJP. He has said that dead bodies are coming to Bengal from UP in the Ganges river and this has increased the risk of corona infection in the state. He said that we have seen many such dead bodies. Due to this the water of the river is also getting polluted. We are taking out bodies from the river and performing their last rites with respect. Let us tell you that even before this, during the elections, Mamta Banerjee had raised the issue of UP. He had said that BJP is spoiling the atmosphere of Bengal by bringing goons from UP. He also accused the BJP of spreading corona. Shock to Mamta from High Court At the same time, in the case of violence that erupted after the election, today ie on Monday, Chief Minister Mamata Banerjee has got a setback from the Calcutta High Court. In fact, after the order given by the Calcutta High Court, a committee has been formed, which will investigate the cases of violence and submit the report to the court. It is being considered a blow to Bengal CM Mamata Banerjee, who is opposing the formation of the committee. Earlier on Monday, the High Court dismissed the TMC's application seeking to stay the June 18 order under which the decision to constitute the committee was given.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भड़की हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोल रही है। वहीं अब ममता बनर्जी ने भी भाजपा को घेरने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा है कि गंगा नदी में यूपी से शव बहकर बंगाल आ रहे हैं और इससे राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे कई शवों को देखा है। इससे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। हम नदी से शवों को निकाल रहे हैं और उनका सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने यूपी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा यूपी से गुंडे लाकर बंगाल का माहौल खराब कर रही है। उन्होंने भाजपा पर कोरोना फैलाने का भी आरोप लगाया था।

ममता को हाईकोर्ट से झटका

वहीं चुनाव के बाद भड़की हिंसा मामले में आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट से झटका लगा है। दरअसल कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से दिए गए आदेश के बाद एक समिति बनाई गई है, जो हिंसा के मामलों की जांच करेगी और कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी। समिति के गठन का विरोध कर रहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए इसे करारा झटका माना जा रहा है। इससे पहले सोमवार को हाई कोर्ट ने टीएमसी की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें 18 जून के उस आदेश को रोकने की मांग की गई थी, जिसके तहत समिति के गठन का फैसला दिया गया था।

Exit mobile version