Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ममता बनर्जी के मंत्रियों पर सीबीआई ने कसा शिकंजा, पढ़े पूरी खबर

After the Trinamool Congress (TMC) government returned to power for the third time in West Bengal with a landslide majority, the investigation into the Narada scam has started once again. The CBI has lobbied cabinet minister Firhad Hakim, cabinet minister Subrata Mukherjee, TMC MLA Madan Mitra and former BJP leader Sowan Chatterjee in the Narada case. Let us tell you what is the Narada sting case, due to which the difficulties of Mamta government are seen increasing. The Narada news sting video surfaced 15 days before the 2016 assembly elections in West Bengal is now once again a sore throat for the Mamata Banerjee government and the Trinamool Congress. The CBI raided the house of Mukherjee, TMC MLA Madan Mitra and former BJP leader Sovan Chatterjee. After this, the agency took these four leaders for questioning by the CBI. After bringing TMC leaders to the CBI office, there was a stir in the politics of West Bengal. Whereas people started demonstrating in support of the leaders. At the same time, the Chief Minister Mamata Banerjee, who was enraged by the CBI's action, also reached the office of the agency. Angered by the arrest of TMC leaders, Mamta Banerjee said that she should be arrested as well. According to sources, Chief Minister Mamata Banerjee told CBI officials that if you are arresting these four leaders then I will have to arrest them too. You cannot arrest these four leaders without the notice of the state government or the court, if they are arrested then I should also be arrested.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार की तीसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी होने के बाद नारदा घोटाले की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। सीबीआई ने नारदा मामले में आरोपी कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी पर शिंकजा कसा है। आइए बताते हैं कि क्या है नारदा स्टिंग केस, जिससे ममता सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं…

पश्चिम बंगाल में 2016 के विधानसभा चुनाव से 15 दिन पहले सामने आया नारदा न्यूज स्टिंग वीडियो अब एक बार फिर ममता बनर्जी सरकार औश्र तृणमूल कांग्रेस के लिए गले की फांस बन सकता है।नारदा घोटाले में आरोपी बंगाल के कैबिनेट मंत्री फिरहाद हकीम, कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी, टीएमसी विधायक मदन मित्रा और पूर्व भाजपा नेता सोवन चटर्जी के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की। इसके बाद एजेंसी इन चारों नेताओं को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तार ले गई।टीएमसी नेताओं को सीबीआई दफ्तर लाने के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में भूचाल आ गया। जहां एक ओर लोग नेताओं के समर्थन में प्रदर्शन करने लगे। वहीं सीबीआई की कार्रवाई से भड़कीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एजेंसी के दफ्तर पहुंच गई। टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें भी गिरफ्तार किया जाए। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई के अधिकारियों से कहा कि अगर आप इन चार नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो मुझे भी गिरफ्तार करना पड़ेगा। आप राज्य सरकार या कोर्ट के नोटिस के बिना इन चारों नेताओं को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं, अगर फिर भी गिरफ्तार करते हैं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जाए

Exit mobile version